
पटना से पूर्णिया जा रही बस सुपौल के पास एनएच 57 पर पलटी, 11 यात्री घायल
पटना से पूर्णिया जा रही एक बस सुपौल में एनएच 57 पर मंगलवार सुबह पलट गई। हादसे में 11 बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बोल बम नाम की बस डब्ल्यू बी 53 बी 047 पटना से 40 यात्रियों को लेकर चली थी।
मंगलवार की सुबह में एनएच 57 पर पिपरा खुर्द चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 10 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई। बस चालक को नींद लग जाने के कारण हादसा हुआ बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद सभी यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले। घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी सभी लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉ. पंकज मिश्रा और डॉ. मो. अमजद ने सभी घायलों का इलाज किया।
जख्मी में अररिया जिला के नरपतगंज के चंद्रवीर यादव 56 साल, पूर्णिया के राजकुमार मेहता 40 साल, किशनगंज के मो. हबीब 20 साल का स्थिति गंभीर होने से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घादलों में अररिया के नितीश कुमार 18 साल, सुनीता देवी 48 साल, सुनील दास मुखिया 52 साल, बलराम मेहता 32 साल, मो. मजिद 50 साल, वही पूर्णिया के गणेश मेहता 24 साल, नीता देवी 65 साल और मधेपुर के यदु शर्मा 22 साल को इलाज के बाद अस्प्ताल से छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान