Home कटिहार पटना के अस्पताल से कुख्यात अपराधी कारेलाल गिरफ्तार, STF ने दी दबिश

पटना के अस्पताल से कुख्यात अपराधी कारेलाल गिरफ्तार, STF ने दी दबिश

2 second read
Comments Off on पटना के अस्पताल से कुख्यात अपराधी कारेलाल गिरफ्तार, STF ने दी दबिश
0
22
stf bihar

पटना के अस्पताल से कुख्यात अपराधी कारेलाल गिरफ्तार, STF ने दी दबिश

पटना/कटिहार | 5 मई — बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। कटिहार जिले के कुख्यात अपराधी रणवीर यादव उर्फ कारेलाल को पटना के एक प्राइवेट अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, वह इलाज कराने के बहाने पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में छिपा हुआ था।

अस्पताल में छिपा था अपराधी, STF ने की दबिश

एसटीएफ को सूचना मिली कि कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र का वांछित अपराधी कारेलाल कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा है। रविवार को STF की एक टीम ने अस्पताल में छापेमारी की और पूछताछ के बाद कारेलाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे कटिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया।

अपराध की लंबी फेहरिस्त

कारेलाल, जिसे “करवा” नाम से भी जाना जाता है, करीब 15 वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। 18 मार्च को कुरसेला थाना क्षेत्र में हुए जुलो यादव हत्याकांड के बाद वह फरार चल रहा था।

डांसर की हत्या से की थी अपराध की शुरुआत

उसका नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया जब रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा गांव में एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान उसने एक डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा उसने एक मक्का कंपनी के अधिकारी का भी अपहरण किया था, जिसके बाद से वह पुलिस रडार पर आ गया।

कटिहार पुलिस को सौंपा गया अपराधी

गिरफ्तारी के बाद STF ने औपचारिकताएं पूरी कर उसे कटिहार पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कारेलाल से कई मामलों में पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।


🔔 अपडेट्स के लिए जुड़े रहें — अपराध और कानून व्यवस्था की हर खबर सबसे पहले।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका! बछेड़वा पहाड़ से हथियार और कारतूस बरामद

गया में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। गया जिल…