Home कटिहार कटिहार में दंपती की ट्रेन से कटकर मौत, नवजात को डॉक्टर से दिखाने जा रहे थे, ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा – KATIHAR TRAIN ACCIDENT

कटिहार में दंपती की ट्रेन से कटकर मौत, नवजात को डॉक्टर से दिखाने जा रहे थे, ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा – KATIHAR TRAIN ACCIDENT

4 second read
Comments Off on कटिहार में दंपती की ट्रेन से कटकर मौत, नवजात को डॉक्टर से दिखाने जा रहे थे, ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा – KATIHAR TRAIN ACCIDENT
0
6

कटिहार में दंपती की ट्रेन से कटकर मौत, नवजात को डॉक्टर से दिखाने जा रहे थे, ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा – KATIHAR TRAIN ACCIDENT

कटिहार में रेलवे ट्रैक पार कर दंपती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. दोनों नवजात को लेकर डॉक्टर के पास जा रहे थे.

कटिहार: बिहार के कटिहार के आजमनगर-कुमेदपुर रेलखंड पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. बरहट रेलवे गेट के पास रेल ट्रैक पार करते समय दंपती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक आजमनगर थाना क्षेत्र के निमोल पंचायत के पंचकोणीय गांव के रहने वाले थे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गया है.

कटिहार में दंपती की मौत: दरअसल यह दर्दनाक हादसा मालगाड़ी की चपेट में आने से दंपती की मौत हो गयी. बताया जाता हैं कि यह घटना उस समय हुई जब आजमनगर कुमेदपुर रेल सेक्शन के बरहट रेलवे ढाला मालगाड़ी गुजरने की सूचना हुई जिसके बाद रेलवे ढाला बंद कर दिया. इसी दौरान एक ई रिक्शा आकर रेलवे ढाला पर आकर रुकी जिसपर नवजात लेकर एक दंपती बैठी थी. गाड़ी को आने में विलंब देख दंपती ने जल्दबाजी में पैदल ही आगे बढ़ने लगी.

बाल-बाल बचा नवजात: दोनों ई रिक्शा से उतर कर रेलवे ढाला पार करने लगे इसी दौरान मालगाड़ी आ गई और दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में खास बात यह रही कि नवजात बाल-बाल बच गया. वहीं मो.सिकंदर बताते हैं कि दोनों पैदल ही बच्चे को डॉक्टर से दिखाने के लिए चल पड़े और हादसे का शिकार हो गए. स्थानीय शाह फैसल ने पीड़ित परिजनों को सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. मृतक की शिनाख्त पंचकोणीय गांव के मो.सजाउल और बीबी रुबेदा खातून के रूप में हुई है.

“जीआरपी ने घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.” – मो.सिकन्दर, जीआरपी एसएचओ, बारसोई रेल

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पाकिस्तान में बढ़ाई गई आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा, भारत के हमले का सता रहा डर!

पाकिस्तान में बढ़ाई गई आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा, भारत के हमले का सता रहा डर! भारत-पाकिस्त…