Home कटिहार भंगहा में भू-विवाद को लेकर चली लाठियां, तीन महिला समेत पांच जख्मी

भंगहा में भू-विवाद को लेकर चली लाठियां, तीन महिला समेत पांच जख्मी

1 second read
Comments Off on भंगहा में भू-विवाद को लेकर चली लाठियां, तीन महिला समेत पांच जख्मी
0
1,461

भंगहा में भू-विवाद को लेकर चली लाठियां, तीन महिला समेत पांच जख्मी

पोठिया ओपी अंतर्गत भंगहा गांव में गुरुवार को महज आठ डिसमिल जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें तीन महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । सूचना पाते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष राजकुमार चौधरी घटना स्थल पर सदलबल के साथ पहुंचकर सभी घायलों को फलका स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी एक महिला वीणा देवी पति सीता राम मंडल की स्थिति गंभीर देख उसे कटिहार रेफर कर दिया गया। इस मामले को लेकर प्रथम पक्ष के सीताराम मंडल ने पोठिया ओपी में मारपीट व घर में तोड़फोड़ कर लूटपाट करने का आवेदन दिया है। उन्होंने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि गुरुवार को खाता संख्या 217, खेसरा 398 के अपने आठ डिसमिल जमीन में टाटी से घेर रहे थे। इसी बीच भंगहा गांव के ही नरेश मंडल पिता सोहित लाल मंडल उनकी पत्नी उमा देवी पुत्र चंडल मंडल सहित एक दर्जन लोग वहां धमक गए और गाली गलौज करते हुए टाटी एव घर को तोड़ने लगे। जब उनलोगों ने उसे रोकना चाहा तो वे लोग लाठी, डंडे, धारदार छेबनी, कुल्हाड़ी से मारपीट शुरु कर दिया। इससे वे स्वयं एवं उसकी पत्नी वीणा देवी, पुत्री कुमारी सोनम पाटिल, पार्वती देवी, पुत्र सूर्यदेव मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने द्वितीय पक्ष पर पुत्री के साथ दु‌र्व्यवहार करने सहित घर में घुसकर बक्से में रखे 30 हजार रुपया नगद लेने का आरोप भी लगाया है। इधर दूसरे पक्ष के नरेश मंडल ने भी पोठिया ओपी में आवेदन देकर विवादित जमीन को घेरने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पोठिया ओपी अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…