आंगनबाड़ी सेविका ने दिया इस्तीफा
किशनगंज। दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत अठगछिया पंचायत की सेविका निगार सुल्ताना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। केंद्र संख्या 133 की सेविका निगार सुल्ताना गुरुवार को न्यायालय में शपथ पत्र बनाकर बाल विकास परियोजना कार्यालय को अपना इस्तीफा समर्पित किया। इस संबंध में निगार सुल्ताना ने बताया कि उनका स्वास्थ्य काफी खराब चल रहा है। ऐसी स्थिति में वह सरकारी सेवा नहीं कर पाएंगी। जिस कारण से उन्होंने अपना त्यागपत्र बाल विकास कार्यालय के सीडीपीओ जीनत यासमीन को सौंप दिया।
वहीं इस आशय की जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जीनत यास्मीन ने बताया कि फिलहाल सेविका के आवेदन पर अग्रतर कार्यवाई करते हुए उसे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को समर्पित कर दिया गया है। तत्काल उस केंद्र में सहायिका तराना बेगम को केंद्र सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया गया है।
स्रोत-दैनिक जागरण