
चाइनीज मटर व दो बाइक समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज। इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाली तस्करी को ले जा रहे पांच क्विट चायनीज मटर के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार की। गुरुवार सुबह को एसएसबी 12वीं बटालियन की ए कंपनी मुख्यालय पलसा के जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 137/2 के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर लदे चाइनीज मटर के साथ तस्करों को दबोचने में सफलता पाई।
यह जानकारी देते हुए कंपनी इंस्पेक्टर जीडी पुष्पराज सिंह ने बताया कि नाका पार्टी में तैनात जवानों ने नेपाल से भारत सीमा में प्रवेश हुए मोटरसाइकिल सवार को पकड़ते हुए तीन साइकिल पर लदे मटर को भी जब्त की। वहीं साइकिल पर सवार तस्कर साइकिल को फेंक नेपाल की ओर प्रवेश कर गया। पकड़े गए मटर कुल 20 बोरी है। प्रत्येक बोरी में 25 किलो मटर है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल संख्या बीआर-37ई 0636 हीरो होंडा साइन व दूसरी गाड़ी बीआर37एफ 3319 के साथ तस्कर राजेश सोरेन, फूलचंद मुर्मू, विक्रम बास्की को दबोचने में जवान सफल रहे। तीनों गिरफ्तार आरोपित दिघलबैंक थाना क्षेत्र के चट्टान टोला का रहने वाला है, जिसे कस्टम के हवाले कर दिया गया। वहीं गस्ती अभियान में शामिल एएसआइ जीडी राधेश्याम, चंदन दास, संतोष पाटिल, मोहनलाल, उमेश कुमार गुप्ता, सावन नाथ, रामप्रसाद, भीमराव सहित अन्य जवान मौजूद थे।
स्रोत-दैनिक जागरण