भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूटपाट मामले में दो गिरफ्तार
पूर्णिया। बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत सरसी पुलिस द्वारा फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई लूटपाट के मामले में बुधवार को दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू यादव उर्फ चंदन कुमार यादव, पिता सुगानंद यादव को दुर्गा स्थान पूरब टोला सरसी स्थित घर से तथा मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मोनू कुमार सिंह, पिता मुरलीधर सिंह, ग्राम पोठिया बौसी, थाना बसेटी, जिला अररिया को बेला गोविंद थाना सरसी से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों पर यह आरोप है कि 6 अगस्त को सरसी ठाकुरबाड़ी के समीप मोड़ पर भारत फाइनेंस कंपनी बनमनखी के कलेक्शन एजेंट दीपक कुमार एवं मो. रफीक से स्कूटी, टैब, बायोमैट्रिक्स मशीन एवं 123645 रुपये छीन लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया है। इस मामले में एक और व्यक्ति के शामिल होने की बात बताई तथा लूट का सामान उसी के पास होने की बताई गई। इस मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल पल्सर बाइक बीआर 11एएल 7746 तथा लूटी गई स्कूटी बीआर 10एसी 5569 को बरामद किया। इस लूट काड में प्रयुक्त पल्सर बाइक पर नंबर प्लेट पर नंबर के साथ पुलिस लिखा हुआ है। इधर इस लूट काड को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें सरसी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार झा के साथ एसआइ हिमाचल तिवारी एवं ददन कुमार भी शामिल थे। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई जिसमें लूट काड में शामिल होने की बात स्वीकार की है। इस घटना में शामिल तीसरे व्यक्ति की खोज जारी है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्रोत-दैनिक जागरण