Home पूर्णिया लूटकांड के जांच की बारी आई तो गायब मिला मीरगंज चौक का सीसीटीवी

लूटकांड के जांच की बारी आई तो गायब मिला मीरगंज चौक का सीसीटीवी

0 second read
Comments Off on लूटकांड के जांच की बारी आई तो गायब मिला मीरगंज चौक का सीसीटीवी
0
289

लूटकांड के जांच की बारी आई तो गायब मिला मीरगंज चौक का सीसीटीवी

मंगलवार को मीरगंज के व्यवसायी पुत्र को गोली मारकर लूट मामले के बाद जब मामले की जाच हेतु सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बारी आई तो पता चला कि मीरगंज चौक पर लगा चारों सीसीटीवी कैमरा समेत डीवीआर एवं पूरी यूनिट गायब है। यहां कुछ महीने पूर्व ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। इस बावत स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि कुछ महीने पूर्व मीरगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष मेनका रानी के प्रयास से सुरक्षा के दृष्टिकोण से मीरगंज मुख्य चौक पर 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसका उद्घाटन तत्कालीन एसडीओ पवन कुमार मंडल और डीएसपी एचएस फाखरी ने किया था। सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद व्यवसायियों ने राहत की सास ली थी। लेकिन अब वह गायब और प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं है। इस संबंध में पूछताछ शुरू की गई तो किसी ने कहा कि स्थानीय एक व्यक्ति के द्वारा वो कैमरा खोलवाया गया है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने पहले तो बताया कि मुझे नहीं पता कि किसने कैमरों को वहा से हटाया है और बाद में उन्होंने ही बताया कि एक व्यक्ति द्वारा सीसीटीवी कैमरे को खोलकर मरम्मत के लिए भेजा गया है। इधर इस मामले पर स्थानीय व्यवसायियों ने पूरे मामले की जाच कर उचित कार्रवाई करते हुए पुन: सीसीटीवी कैमरे लगवाने की माग की है।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…