UP के बाद अब बिहार में घुसे आतंकी, NIA टीम के कोसी इलाके में पहुंचने से प्रशासन अलर्ट
यूपी के गोरखपुर में आतंकियों के घुसने की चर्चा के बाद अब बिहार में आंतकियों के घुसने का इनपुट मिला है। बताया जा रहा है कि बिहार के कोसी इलाके में पांच आतंकियों का जत्था घुसा है। आतंकियों के घुसने को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसे लेकर एनआइए की टीम बिहार के सहरसा जिले में पहुंची है। बताया जाता है कि एनआइए की टीम ने इसकी सूचना सहरसा के डीएम व एसपी को भी दी है। हालांकि डीएम व एसपी इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार एनआइए की टीम सहरसा पहुंची है और सहरसा के डीएम शैलजा शर्मा व एसपी राकेश कुमार के संपर्क में है। एनआइए की टीम ने इनपुट दिया है कि कोसी इलाके में पांच आतंकी घुसे हैं। इतना ही नहीं, टीम सहरसा के अलावा कोसी इलाके के अन्य जिलों के डीएम व एसपी से संपर्क में है।
स्रोत-दैनिक जागरण