
किशोर की हत्याकर शव को खेत में फेंका
हथवाड़ा पंचायत के विषहरी स्थान डिगराहा बहियार में गुरुवार को एक 16 वर्षीय किशोर सुनील ऋषि की हत्या कर मक्के की खेत में शव को फेंक दिया। वह हथवाड़ा पंचायत के दक्षिण अमोल ग्राम निवासी था। मृतक की मां झामो देवी ने गांव के ही अनिल कुमार ऋषि को नामजद बनाया है।
पुलिस नामजद युवक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मृतक की मां ने पुलिस को बताया है कि बुधवार को करीब दो बजे दिन में उनके गांव का अनिल ऋषि मेरे घर पर आया। उनके पुत्र सुनील ऋषि को यह कहते हुए घर से ले गया कि चलो घूमने चलते हैं। दोनों घर से निकल गया। करीब 10 बजे रात में अनिल अपने घर आ गया, लेकिन उनका पुत्र वापस नहीं आया। वे अपने पुत्र के बारे में पूछी तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की। उसके बाद अपने परिजनों के साथ सुनील को खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला।
HINDUSTAAN