हत्या मामले में महिला बेलवा से गिरफ्तार
जमीनी विवाद को लेकर दो नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के बेलवा में युवक जफर आलम की हत्या मामले में सदर पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला को गिफ्तार किया है। महिला को बेलवा से गिरफ्तार किया गया। मामले में दो नवंबर को उक्त गांव के ताहिर आलम व जफर आलम पर जमीनी विवाद को लेकर जानलेवा हमला किया गया था। इलाज के दौरान घायल युवक जफर की मौत हो गई थी। जिसके बाद पिता पुत्र शफीरूद्दीन व मो. तुफैल के विरूद्ध थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था।
HINDUSTAAN