
355 किमी लंबी शृंखला में खड़े होंगे लोग
जिले में 355 किलोमीटर लंगी मानव शृंखला बनायी जायेगी। जिसमे किशनगंज नगर परिषद और प्रखंड क्षेत्र में 43 किलोमीटर तक मानव शृंखला रहेगी। डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि मानव शृंखला को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाता रहा है। डीएम ने जिलेवासियों से भी मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की है। मानव शृंखला को लेकर शनिवार की शाम डीएम, एसपी सहित अधिकारियों ने कतार में खड़े होकर रिहर्सल किया।
एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि मानव शृंखला पूर्व से निर्धारित रूट चार्ट के आधार पर ही बनायी जा रही है। नगर परिषद क्षेत्र में डुमरिया ओवर ब्रिज से शुरू होकर डे-मार्केट, लाइन, सुभाष पल्ली, पश्चिम पाली, मारवाड़ी कॉलेज रोड, लहरा चौक होते हुए बहादुरगंज की ओर मानव शृंखला बनायी जायेगी। मानव शृंखला बनाये जाने से आधे घंटे पूर्व व समाप्ति तक एम्बुलेंस व इमरजेंसी सेवा को छोड़ बड़ी व छोटी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। मानव शृंखला का समय 11 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक निर्धारित है। सुरक्षा को लेकर 55 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक एक-एक किलोमीटर की दूरी पर सेक्टर मजिस्टे्रट की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। सरकारी शिक्षकों को भी ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। एसडीएम श्री नियाजी ने कहा कि डयुटी पर लगाये गये किसी भी सरकारी कर्मी का मोबाइल स्वीच ऑफ नहीं रहना चाहिए। मानव शृंखला के दिन सरकारी कार्यालय खुली रहेगी। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि मानव शृंखला वाले मार्ग मेें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। किन्ही को कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा। कोई भी स्वेच्छा से मानव शृंखला में शामिल होकर हाथ से हाथ मिलाकर जल जीवन हरियाली, बाल विवाह पर रोक, नशा मुक्ति व दहेज उन्मुलन को लेकर जागरूक बनें। मानव शृंखला के दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए थानाध्यक्षों को स्पष्ट रूप से निर्देश
HINDUSTAAN