
एसएसबी ने तस्करी की 39 मवेशी जब्त किया
सोमवार को भारत -नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं बटालियन के जवानो ने सोमवार की सुबह नेपाल से भारतीय सीमा मे प्रवेश कर रहे तस्करी के 39 मवेशियो के साथ दो लोगों को दबोचने मे सफलता प्राप्त की है।
कुरलीकोट इ कंपनी के जवान भारत -नेपाल पीलर संख्या 106/05 के समीप गश्त लगा रहे थे। तभी दो तस्कर नेपाल से तस्करी के 39 मवेशियो को भारतीय सीमा मे प्रवेश कराने की फिराक में थे। गश्त कर रहे जवान चारो ओर घेराबंदी करके मवेशियो के भारतीय सीमा में प्रवेश करने का इंतजार करने लगे। जैसे ही दोनों तस्कर भारतीय सीमा मवेशियो संग भारतीय सीमा में प्रवेश किया सभी को अपने कब्जे मे ले लिया। दोनो तस्करो ने अपना नाम सुकरू और सब्बीर आलम साकिन लंगङाडुब्बा गलगलिया बताया है। एसएसबी जब्त मवेशियो संग तस्करो को कुर्लीकोट थाने को सौंपने की प्रक्रिया मे लगी हुई है।
HINDUSTAAN