Home किशनगंज आदेशपाल के भरोसे पशु अस्पताल

आदेशपाल के भरोसे पशु अस्पताल

0 second read
Comments Off on आदेशपाल के भरोसे पशु अस्पताल
0
158

आदेशपाल के भरोसे पशु अस्पताल

प्रखण्ड स्थित छत्तरगाछ पशु चिकित्सालय भगवान भरोसे चल रहा है। पिछले अगस्त माह से चिकित्सक नहीं रहने से यहां पर पदस्थापित आदेशपाल ही बीमार पशुओं का इलाज करते हैं। ऐसे में इलाज की गुणवता पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगाछ बाजार स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में भ्रमण चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर डा. एस के सिन्हा पदास्थापित थे।

अगस्त 2019 में उनका स्थानांतरण हो गया। इसके बाद बेलवा में पदस्थापित पशु चिकित्सक डा. दिलीप बैठा को कुछ दिनों के लिए पदभार मिला था। लेकिन फिर छत्तरगाछ अस्पताल का पदभार पोठिया के पशु चिकित्सक डॉ. विनय कुमार भारती को दे दिया गया। जो शायद ही कभी अस्पताल पहुंचते हैं। ऐसे में मजबूरीवश आदेशपाल को ही पशुओं का थोड़ा बहुत इलाज करना पड़ता है। जिस दिन आदेशपाल नहीं आते उस दिन पशु अस्पताल में ताला बंद हो जाता है। ग्रामीणों मो. नूर आलम, मो. नुरुल हक, जोगेन राय, मो. नवाब ने बताया कि जब से डा. विनय कुमार को प्रभार मिला है। यहां के किसान तथा पशु पालकों को उनका दर्शन दुर्लभ हो गया है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…