
आर्म्स एक्ट मामले का आरोपी धराया
सदर पुलिस ने गुरुवार को शहर के पश्चिमपाली व शुभाषपल्ली के बीच एक होटल के समीप आर्म्स एक्ट मामले के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मो. सलमान उर्फ गौका शहर के पानीबाग वार्ड संख्या चार का रहने वाला है।
आरोपी को कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई संजय कुमार ने गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध 15 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी। इस कांड में पूर्व में फैजान मुस्तफा उर्फ आबिद व नासिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले में आबिद के पास से पिस्टल बरामद किया गया था। मामला दर्ज किये जाने के बाद से ही पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी। गुरूवार को पश्चिमपाली के समीप एक होटल के पास पुलिस को देख आरोपी फरार होने लगा। एएसआई संजय यादव की नजर आरोपी युवक पर पड़ी और एएसआई ने कुछ दूर तक खदेड़ कर आरोपी युवक सलमान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक के विरूद्ध कोचाधामन व पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
HINDUSTAAN