
बिहार में आज असदुद्दीन ओवैसी की बड़ी जनसभा, सीमांचल से करेंगे चुनावी ‘शंखनाद’ – ASADUDDIN OWAISI RALLY KISHANGANJ
एआईएमआईएम पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बिहार के किशनगंज पहुंच गए हैं. आज वो जनसभा को संबोधित करेंगे.
किशनगंज: बिहार के लिए 2025 चुनावी साल है. विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां जनता को लुभाने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए एआईएमआईएम पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे.
जनसभा को संबेधित करेंगे ओवैसी: आज असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज की बहादुरगंज विधानसभा में एक जनसभा को संबेधित करेंगे. इस दौरान वो केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ भी मुस्लिम समुदाय से एकजुटता की अपील करेंगे.
बहादुरगंज विधानसभा से तौसीफ आलम उम्मीदवार: बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम पार्टी ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत बहादुरगंज से कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम को टिकट दिया गया है. तौसीफ आलम ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का ‘हाथ’ का छोड़कर एआईएमआईएम का दामन थामा था.
”बहादुरगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सभा का आयोजन किया जा रहा, जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे. बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा की जा चुकी है, जिसका हम सभी स्वागत करते हैं”. गुलाम हसनैन, नेता, AIMIM
ओवैसी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत: AIMIM पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का बागडोगरा एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद वो शहर के पश्चिम पल्ली स्थित एक निजी होटल पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. उनके आगमन पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है.
”राजद में मुझे कोई उम्मीद नजर नहीं आई. इसी वजह से AIMIM की सदस्यता ग्रहण की है. असदुद्दीन ओवैसी सिर्फ हक की बात करते हैं”. शाहिद आलम, पूर्व उम्मीदवार
एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद: आयोजकों ने दवा किया है कि असदुद्दीन ओवैसी की बड़ी जनसभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटेगी. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने सख्त इंतजाम कर लिए हैं. इससे पहले एआईएमआईएम पार्टी के दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पाटी छोड़ दी थी. वो तौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज थे.
”असदुद्दीन ओवैसी ही लोगों को इंसाफ दिलवा सकते हैं. आज की जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है”. तौसीफ आलम, उम्मीदवार, बहादुरगंज विधानसभा
पिछले चुनाव में 5 सीटों पर मिली थी जीत: इस बार बिहार की 243 सीटों पर चुनाव होने हैं. पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 5 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, कई सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवारों की हार हुई थी. ऐसे में ओवैसी के उम्मीदवारों को हार का कारण माना गया था.