
दिघलबैंक में ऑटो पलटा, तीन लोग घायल
सोमवार की सुबह बहादुरगंज-दिघलबैंक मार्ग पर जनता मिरधाडांगी के समीप एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के कारण ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए।
घटना सोमवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे बहादुरगंज दिघलबैंक पथ पर मीरधनडांगी के पास दिन के ग्यारह बजे उस समय घटी जब बहादुरगंज से दिघलबैंक की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ऑटो के सामने अचानक से एक कुत्ता आ गया और कुत्ते को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
HINDUSTAAN