Home किशनगंज बहादुरगंज गोलीकांड में एसआईटी गठित

बहादुरगंज गोलीकांड में एसआईटी गठित

0 second read
Comments Off on बहादुरगंज गोलीकांड में एसआईटी गठित
0
185

बहादुरगंज गोलीकांड में एसआईटी गठित

लोहागरा हाट के पास पिकअप चालक को बीती रात गोली मारने से जुड़ी घटना में शामिल अपाची बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिये एसआईटी टीम का गठन डीएसपी के नेतृत्व में किया गया है जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा ड्राइवर गोलीकांड से जुड़ी घटना की तफ्तीश और आरोपी पर कार्रवाई के लिये गठित एसआईटी टीम में दिघलबैंक, पौआखाली, बहादुरगंज सहित आधा दर्जन थानाध्यक्ष को शामिल कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है वरीय पुलिस पदाधिकारी ने गोलीकांड से जुड़ी घटना को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन  करने का शख्त निर्देश एसआईटी को दिया है पुलिस टीम को इस मामले में बाइक सवार अपराधकर्मी के हुलिया का पता लगने की बात सामने आयी है दुसरी ओर अपराधकर्मी की गोली से घायल पिकअप चालक मो अतीक का इलाज सिल्लीगुड़ी में जारी है जहाँ चालक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है पुलिस द्वारा बीती रात पिकअप चालक के गोलीकांड से जुड़ी घटना में राविवार को घटनास्थल पर जाकर अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लग गयी है चालक को अपराधी द्वारा गोली मारने की घटना के बाद वाहन मालिक और चालक में दहशत पैदा हो गया है मामले में एसआईटी गठित होने का लोगों ने स्वागत किया है

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…