बहादुरगंज गोलीकांड में एसआईटी गठित
लोहागरा हाट के पास पिकअप चालक को बीती रात गोली मारने से जुड़ी घटना में शामिल अपाची बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिये एसआईटी टीम का गठन डीएसपी के नेतृत्व में किया गया है जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा ड्राइवर गोलीकांड से जुड़ी घटना की तफ्तीश और आरोपी पर कार्रवाई के लिये गठित एसआईटी टीम में दिघलबैंक, पौआखाली, बहादुरगंज सहित आधा दर्जन थानाध्यक्ष को शामिल कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है वरीय पुलिस पदाधिकारी ने गोलीकांड से जुड़ी घटना को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने का शख्त निर्देश एसआईटी को दिया है पुलिस टीम को इस मामले में बाइक सवार अपराधकर्मी के हुलिया का पता लगने की बात सामने आयी है दुसरी ओर अपराधकर्मी की गोली से घायल पिकअप चालक मो अतीक का इलाज सिल्लीगुड़ी में जारी है जहाँ चालक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है पुलिस द्वारा बीती रात पिकअप चालक के गोलीकांड से जुड़ी घटना में राविवार को घटनास्थल पर जाकर अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लग गयी है चालक को अपराधी द्वारा गोली मारने की घटना के बाद वाहन मालिक और चालक में दहशत पैदा हो गया है मामले में एसआईटी गठित होने का लोगों ने स्वागत किया है
HINDUSTAAN