Home किशनगंज किशनगंज में टोटो चालक से किराया मांगना पड़ा महंगा, युवती ने बीच सड़क पर किया चाकू से हमला

किशनगंज में टोटो चालक से किराया मांगना पड़ा महंगा, युवती ने बीच सड़क पर किया चाकू से हमला

1 second read
Comments Off on किशनगंज में टोटो चालक से किराया मांगना पड़ा महंगा, युवती ने बीच सड़क पर किया चाकू से हमला
0
29
istockphoto 638095236 612x612 1

किशनगंज में टोटो चालक से किराया मांगना पड़ा महंगा, युवती ने बीच सड़क पर किया चाकू से हमला

किशनगंज | 5 मई — बिहार के किशनगंज जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने किराया मांगने पर बीच सड़क पर टोटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात पोठिया थाना क्षेत्र के छतरगाछ बाजार में हुई, जिससे स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। घायल चालक को आनन-फानन में छतरगाछ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसके हाथ की उंगलियों में गंभीर चोटें पाई गईं।

क्या है पूरा मामला?

टोटो चालक सोनेलाल राम, जो खाड़ीबस्ती बक्सा गांव (सारोगोरा पंचायत) का रहने वाला है, ने बताया कि वह चार सवारी लेकर किशनगंज से छतरगाछ की ओर जा रहा था। छतरगाछ पहुंचने पर तीन सवारियों ने किराया दे दिया, लेकिन चौथी सवारी — एक युवती — किराया देने से इनकार कर झगड़ा करने लगी।

विवाद बढ़ने पर युवती ने पास की चिकन दुकान से चाकू उठाया और चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल सोनेलाल ने बताया कि हमला रोकने के प्रयास में उसकी उंगलियां बुरी तरह कट गईं।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पहाड़कट्टा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती कोल्था पंचायत की निवासी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती का व्यवहार असामान्य था और वह संभवतः मानसिक रूप से अस्थिर है।

स्थानीय स्तर पर तनाव

इस घटना के बाद इलाके के ऑटो और ई-रिक्शा चालकों में भारी नाराज़गी है। वहीं, युवती को छुड़ाने के लिए कुछ लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है और पीड़ित चालक को समझाने की भी कोशिशें की जा रही हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जारी है।


📍 ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें | आपराधिक घटनाओं की निष्पक्ष और सटीक खबरें केवल यहां!

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …