
पक्षियों को तपती गर्मी से बचाने एवं उनकी प्यास बुझाने के लिए प्रयास
पक्षियों को तपती गर्मी से बचाने एवं उनकी प्यास बुझाने के लिए प्रयास करे ताकि
पानी की कमी से कोई चिड़िया न मरे ।
इसके लिएअपने घर, ऑफिस की बालकनी, छत पर चिड़ियों के लिए मिट्टी या किसी भी अन्य बर्तन में पानी जरूर रखें।
स्वयं भी करे तथा दूसरे को प्रेरित करे।