
किशनगंज- आज दिनांक 24.11.20 को अमन रज़ा एवं विक्की ठाकुर एवं बिट्टू बाबा ( छात्र नेता किशनगंज ) के नेतृत्व में BNMU के सौतेले व्यहवार के कारण मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है
जिस प्रकार BNMU द्वारा सत्र 2017 -18 कोशी क्षेत्र के छात्र का पार्ट 1 प्रमोटेड छात्रों का परीक्षा ले लिया गया है किंतु सीमांचल के जितने भी कॉलेज है अबतक उनका पार्ट 1 प्रमोटेड का परीक्षा नही लिया गया है जिस कारण वो पार्ट 3 में फॉर्म fill-up नही कर पा रहे है । कही न कही ये BNMU के द्वारा सीमाँचल के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।
हमारी मांग है कि पार्ट 1 के छात्र के लिए परीक्षा की तिथि घोषित किया जाए अन्यथा उन्हें प्रोमोट किया जाए ताकि वो पार्ट 3 का फॉर्म FILLUP कर सके अन्यथा मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में अनिश्चितकालीन ताला बंदी किया जाएगा। जिसमें Amit Kumar Bharti और दो मुख्य छात्र नेता मौजूद थे छात्र नेता और छात्रों ने जमकर नारेबाजी की