Home किशनगंज पुल की टूटी रेलिंग का सुध नहीं ले रहा प्रशासन

पुल की टूटी रेलिंग का सुध नहीं ले रहा प्रशासन

3 second read
Comments Off on पुल की टूटी रेलिंग का सुध नहीं ले रहा प्रशासन
0
255

पुल की टूटी रेलिंग का सुध नहीं ले रहा प्रशासन

किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनपुरा के समीप पुल की रेलिंग का एक बड़ा भाग पिछले कई माह से क्षतिग्रस्त होकर टूटा हुआ है। पुल का टूटा हुआ क्षतिग्रस्त रेलिंग कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। गौरतलब है कि बहादुरगंज-किशनगंज मुख्य पथ जिले की मुख्य लाइफ लाइन सड़क है।

बड़ी संख्या में दोपहिया, चारपहिया वाहनों सहित भारी वाहनों का परिचालन इस सड़क पर दिन रात होता है। बड़ी संख्या में वाहनों का परिचालन होने से यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है लेकिन इस महत्वपूर्ण सड़क के धनपुरा पुल का रेलिंग पिछले कई माह से टूटा हुआ है लेकिन अबतक इसको दुरुस्त करने को लेकर कोई पहल नहीं की गई । स्थानीय लोग बताते है कि धनपुरा पुल के रेलिंग का टूटा हुआ यह भाग कभी भी किसी बड़ी घटना का गवाह बन सकता है ।

बड़ी संख्या में वाहनों का आना जाना है। टूटे हुए रेलिंग से वाहन चालको सहित मोटरसाइकिल चालको को भी हर हमेशा दुर्घटना का भय सताते रहता है। खास कर रात में गाड़ी चालको को वाहन चलाते समय इस जगह पर विशेष ध्यान देना होता है जरा सी चूक का बड़ा खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ सकता है।

वाहन चालको की जरा से चूक से वाहन सीधे पुल से नीचे नदी में जा कर गिर सकती है । मालूम हो कि पिछले कई माह धनपुरा के आस पास कई सड़क दुर्घटना हो चुकी है।

स्थानीय लोगो ने सबंधित विभाग के आला पदाधिकारियो व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियो का ध्यान बहादुरगंज किशनगंज मुख्य पथ के धनपुरा पुल के इस टूटे हुए रेलिंग की ओर आकृष्ट कराते हुए शीघ्र इस पुले के टूटे हुए रेलिंग को दुरुस्त करवाने की मांग की ताकि इस पुल से लोगो का आवागमन सुगम व सुरक्षित रह सके ।

कहते हैं लोग: स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलिंग काफी समय पहले ही टूट चुकी है लेकिन, प्रशासन का इसओर कोई ध्यान नहीं है। लोगों ने कहा कि अबतक में यहां कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और कई लोगों की जान जाते-जाते बची है लेकिन, प्रशासन और सड़क निर्माण विभाग नहीं चेत रहा है। लोगों ने कहा कि प्रशासन जल्द रेलिंग की व्यवस्था करे।

Source – hindustan 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…