
मानव श्रृंखला को बनाये सफल
आगामी उन्नीस जनवरी को जल जीवन हरियाली,मद्य निषेध,बाल विवाह एवम दहेज
उन्मूलन के प्रति लोगो को जागरूक करने और मानव श्रृंखला में सबकी
भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये गुरुवार को साक्षरता कला जत्था के
कलाकारों द्वारा झांसी रानी चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार कला जत्था के पुरुष और महिला कलाकारों द्वारा जल जीवन
हरियाली होगी, जीवन में खुशहाली होगी। मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी
होगी,उन्नीस जनवरी को सबकी भागीदारी होगी से जुड़ा नाटकीय प्रस्तुति अनोखे
अंदाज में प्रस्तुत किया गया। कला जत्था के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत
नुक्कड़ कार्यक्रम को सैकड़ो लोगो ने देखा। सूत्रों ने यह भी बताया कि
राज्य सरकार द्वारा पूर्व में भी मद्य निषेध, बालविवाह एवम दहेज उन्मूलन
को लेकर मानव श्रृंखला का सफल आयोजन अपार जन भागीदारी के साथ किया गया
था। आगामी 19 जनवरी को जलजीवन हरियाली, मद्य निषेध, बाल विवाह और दहेज
उन्मूलन के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये मानव श्रृंखला में सबकी
भागीदारी के लिये सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। गुरुवार
को बहादुरगंज में आयोजित साक्षरता कला जत्था के नुक्कड़ कार्यक्रम में
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशफाक सहायक निर्देशक जन शिक्षा पटना रमेश
चन्द्र एमआरजी तृप्ति चटर्जी सहित दर्जनों शामिल हुये।
HINDUSTAAN