
दासपाड़ा मोहल्ला में सड़क पर बह रहा नाला का पानी
शहर के रूईधासा वार्ड संख्या 23 में सड़क व नाला की समस्या से लोग परेशान हो गए हैं। रूईधासा टाउन क्लब के पीछे दासपाड़ा मोहल्ले जाने के रास्ते पर नाला का पानी सड़क पर लगा रहता है। करीब सौ मीटर तक दास पाड़ा के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नाले की पानी सड़क पर लगे रहने के कारण सबों को परेशानी हो रही है। स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार संबंधित नप के कर्मियों व अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार लगाई है लेकिन इसके बाद भी नगरपरिषद के कर्मियों व अधिकारियों का ध्यान आकर्षित नहीं हो पाया है। वार्ड पार्षद को मामले से अवगत कराया लेकिन अब तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
HINDUSTAAN