
दिघलबैंक में सांप के काटने से युवती की मौत
शनिवार की देर शाम प्रखंड के धनतोला पंचायत के जादूटोला गांव में सांप के कांटने के कारण एक युवती की मौत हो गयी है। भारत-नेपाल सीमा से सटे जादूटोला गांव की युवती अमृता कुमारी पिता मदन लाल गणेश को शनिवार की रात करीब आठ बजे आंगन में एक जहरीले सांप ने पांव में डंक मार दिया। घर के लोग युवती को ईलाज के लिए सीमापार नेपाल के चराली स्थित सर्प दंश उपचार केंद्र ले गये। रास्ते में ही युवती की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा शनिवार शाम गांव में घंटों बिजली नहीं रहने के कारण चारों ओर अंधकार के चलते ही युवती को आंगन में सांप पर नजर नहीं पड़ी और उसकी जान चली गई। कनकई नदी के किनारे और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में हर वर्ष दर्जनों लोगों को जहरीले सांपों का दंश झेलना पड़ता है।
ऐसे में नेपाल स्थित चराली सर्पदंश उपचार केंद्र उनके लिए संजीवनी के तरह काम करता है। लेकिन शनिवार को अमृता (मृतिका) को वहां पहुंचने में हुई देर के कारण उसे बचाया न जा सका। लोगों ने प्रशासन से स्थानीय स्तर पर सर्पदंश उपचार केंद्रों की व्यवस्था की मांग की। कहा लोगों को असमय मृत्यु के मुंह में जाने से बचाया जा सके।
HINDUSTAAN