दीर्घावधि शतरंज में प्रशांत बने चैंपियन
किशनगंज। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय ओपन दीर्घावधि शतरंज प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुल 5 चक्रों के समाप्ति के बाद प्रशांत भारद्वाज अपने सभी प्रतिद्वंदीयो को पराजित करते हुए चैंपियन बने। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि प्रशांत के बाद अगले 19 स्थानों में क्रमश: रूद्र तिवारी, मुकेश कुमार, संपूर्णा दास, आदि शामिल थे।
HINDUSTAAN