Home किशनगंज जिले में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई मां सरस्वती की हुई आराधना

जिले में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई मां सरस्वती की हुई आराधना

0 second read
Comments Off on जिले में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई मां सरस्वती की हुई आराधना
0
368

जिले में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई मां सरस्वती की हुई आराधना
किशनगंज | एक संवाददाताविद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा बुधवार को शहर के कई जगहों पर विधि विधान के साथ हुई। जबकि 30 जनवरी को सभी जगहोंे पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जायेगा। शहर के मोतीबाग, हलीमचौक, नेपालगढ़ कालोनी सहित कई जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान ज्यादातर जगहों पर सरस्वती पूजा की तैयारी को अंतिम रुप देने में युवक व पंडाल के कारिगर जुटे रहे। सरस्वती प्रतिमा को पूजा स्थल पर स्थापित करने का सिलसिला बुधवार को दिनभर जारी रहा। पूजा को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल रही। शाम में पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं फल, फूल व मिठाई के दुकानों पर भीड़ लगी रही। पूजा को लेकर स्कूली बच्चों, सहित युवाओं में उत्साह का माहौल बना रहा। बच्चे अपने स्तर से पूजा पंडाल को अंतिम रुप देने में लगे रहे। बच्चों के समूह सरस्वती पूजा की तैयारी स्वयं करते दिखे। कहीं साड़ी के पंडाल बनाया तो कहीं चादर के पंडाल। शहर के आरके साहा महिला कॉलेज, एमजीएम मेडिकल कॉलेज आदि जगहों पर देर रात तक लाइटिंग की तैयारी करते दिखे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

बिहार में एक अगस्त के बाद भी जुड़ सकेंगे वोटरों के नाम, अब भी 32 लाख मतदाताओं का सत्यापन बाकी

पटना, बिहार | Bihar Election Updateबिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रि…