
जिले में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई मां सरस्वती की हुई आराधना
किशनगंज | एक संवाददाताविद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा बुधवार को शहर के कई जगहों पर विधि विधान के साथ हुई। जबकि 30 जनवरी को सभी जगहोंे पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जायेगा। शहर के मोतीबाग, हलीमचौक, नेपालगढ़ कालोनी सहित कई जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान ज्यादातर जगहों पर सरस्वती पूजा की तैयारी को अंतिम रुप देने में युवक व पंडाल के कारिगर जुटे रहे। सरस्वती प्रतिमा को पूजा स्थल पर स्थापित करने का सिलसिला बुधवार को दिनभर जारी रहा। पूजा को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल रही। शाम में पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं फल, फूल व मिठाई के दुकानों पर भीड़ लगी रही। पूजा को लेकर स्कूली बच्चों, सहित युवाओं में उत्साह का माहौल बना रहा। बच्चे अपने स्तर से पूजा पंडाल को अंतिम रुप देने में लगे रहे। बच्चों के समूह सरस्वती पूजा की तैयारी स्वयं करते दिखे। कहीं साड़ी के पंडाल बनाया तो कहीं चादर के पंडाल। शहर के आरके साहा महिला कॉलेज, एमजीएम मेडिकल कॉलेज आदि जगहों पर देर रात तक लाइटिंग की तैयारी करते दिखे।
HINDUSTAAN