
जिले में साढ़े आठ लाख लोगों ने हाथ से हाथ जोड़ बनायी शृंखला
जल जीवन हरियाली व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ रविवार को जिले में 355 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला का निर्माण किया गया। इसमें 8,63,433 लोगों ने हिस्सा लिया। शहर से लेकर गांवों तक लोग हाथ से हाथ मिला खड़े हो गए। सड़क किनारे जिसे जहां जगह मिली हाथ से हाथ मिला कारवां बनाते चले गए। किशनगंज शहर में डुमरिया ओवर ब्रिज से लेकर डे मार्केट, धरमशाला रोड, गांधी चौक, नेमचंद रोड, पश्चिमपाली चौक, लहरा चौक, हलीम चौक सहित जिला प्रशासन द्वारा सभी निर्धारित रुट चार्ट पर खड़े होकर मानव शृंखला बना लोगों ने पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प दोहराया। डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में आयोजित मानव शृंखला में लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मानव शृंखला खत्म होने के बाद इसे सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी कतारबद्ध लोगों का आभार भी जताया। सुबह 10.30 बजे से ही निर्धारित रुट चार्टों पर लोगों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली बच्चों, शिक्षकों सहित जनप्रतिनिधियों ने खड़े होकर जगह ले ली। गांधी चौक पर बनाए गए मानव शृंखला में डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी कुमार आशीष, डीआरडीए निदेशक मंजूर आलम, डीपीआरओ राघवेन्द्र कुमार दीपक सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।
HINDUSTAAN