पर्व पर खरीदारी के दौरान रहें सजग
एसपी कुमार आशीष ने मंगलवार को लोगों को किसी भी खरीददारी करने के लिए जाएं तो अपने स्तर से सावधान रहे। एसपी ने कहा कि पर्व को लेकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों व शो रूम, ब्रांडेड दुकान के समीप पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। लेकिन नगद में खरीददारी के लिए जाने वाले लोग थोड़ी सावधानी बरतेंगे तो कोई घटना नहीं होगा। हालांकि पुलिस पुरी तरह मुस्तैद है। एसपी श्री कुमार ने कहा कि अभी दीवाली सहित विभिन्न पर्व त्योहारों का सीजन चल रहा है, रोजाना लाखो रुपये का कारोबार हो रहा है। खासकर बैंकों, मोटरसाइकिल, ज्वेलर्स और कपड़े के बड़े शोरूम में रोजाना बहुत बड़े स्तर पर खरीदारी की हो रही है। इस सीजन में झपटमार गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं जिस पर पुलिस की पैनी नजर है। इसलिए थोड़ी सी सावधानी से किसी घटना को रोका जा सकता है।
पिछले वर्षों में इन जगहों या इनके ईद गिर्द चोरी, धोखे से, ध्यान भटका कर या छिनतई की एक दो घटना घट चुकी है। किशनगंज पुलिस की ओर से बड़े प्रतिष्ठानों एवं आम जन वो अपनी बिक्री के रुपयों को लाते ले जाते समय स्थानीय पुलिस की सहायता ले सकते है साथ ही आम जनता से पुलिस अपील की जाती है कि वो चेक, कार्ड या कैशलेस खरीददारी की कोशिश करे।
स्रोत-हिन्दुस्तान