आग लगने से दो घर जला
कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के गरगांव पंचायत के वार्ड संख्या 01 के सराय
गांव में गुरुवार की रात एक परिवार के दो घरों में आग लग गई। एक घर व एक
मवेशी घर में अचानक आग लग गई। जिसमें तीन मवेशी मर गए और तीन मवेशी बुरी
तरह झुलस गए। अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
आग लगने से मबेशी घर मे बंधे मवेशियों के आग की लपटों से घिरने पर
अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की भीड़ ने जान जोखिम में डालकर पशुशाला में
बंधे तीन मवेशियों को तो बाहर निकाल लिया, जबकि तीन मवेशी आग की लपटों
में जिंदा जल गए। वही दर्जनों मुर्गियां आग में जल गई। ग्रामीणों की मदद
से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गुरुवार की रात लगभग
02 बजे के करीब में आसमा खातुन के छप्पर में आग लगी। आसमा के परिवार ने
शोर मचाकर ग्रामीणों को मदद के लिए मौके पर बुलाया। लेकिन तबतक काफी देर
हो चुकी थी। घर में रखे सामान आग की भेंट चढ़ गई थी। वही मवेशी आग की
लपटों से घिरे थे । इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार के अनुसार घर में रखे
भूसा, गेहूं, चावल बेटी की शादी के लिए रखा गया जेवर एवं कपड़ा, कई हजार
रुपये की नगदी समेत कई अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। अग्निपीड़ित ने बताया
कि आगलगी की इस घटना में लगभग 02 लाख रुपये की क्षति हुए।
स्रोत-हिन्दुस्तान