ओपन ट्रायल प्रतियोगिता संपन्न
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के दिशा निर्देश पर जिला शतरंज संघ किशनगंज के तत्वाधान में जिला प्रशासन किशनगंज के द्वारा रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में जिला स्तरीय एसजीएफआई ओपन ट्रायल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक तथा जिला शतरंज संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता को अंडर-14 अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक व बालिका विभागों में बांटकर संपन्न किया गया। इसमें दिव्यांशु सिंह, लक्ष्य सिंह, अनुज कुमार सिंह, मोहम्मद अमानुल्लाह, संपूर्णा दास, ज्योति कुमारी, भूमि प्रिया, तारा कुमारी, सिया कुमारी, प्रशांत भारद्वाज, अमन कुमार गुप्ता, वंश चौधरी, रवि कुमार साह, निशा कुमारी, अनोखी सिंह, लाली कुमारी, रोहन कुमार, महादेव भारद्वाज, सिद्धार्थ छोरिया, निर्भय सिंह एवं रिया कुमारी चयनित हुए। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा राघवेंद्र कुमार दीपक ने कहा कि आगामी 18 अक्टूबर को इसी स्थान पर इस खेल के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसके विजेता खिलाड़ी का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्रोत-हिन्दुस्तान