
किशनगंज-किशनगंज के दौला पंचायत के वार्ड नंबर 11 पोरलाबाड़ी में बीती रात आग लग जाने से एक मवेशी का घर एवं रसोईघर जलकर राख हो गई जिसमें एक मवेशी एवं एक बकरी की जान चली गई। वही दो बकरी बुरी तरह से जलकर घायल हो गई।यह घटना बीती रात किशनगंज के किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत के पोरलाबाड़ी में हुआ।पोरलाबाड़ी के सईदुर रहमान पिता नाजिर हुसैन के घर यह घटना हुई है।आपको बताते चलें कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन इस आग लगने के कारण मवेशी और बकरी जल जाने से सईदुर रहमान का बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है ।गांव देहात में ऐसा होता है कि किसान भाई मवेशी और बकरी पालते हैं जो कि रात में मच्छर लगते हैं जिस कारण उसे आग जलाकर धुआं दिया जाता है और मच्छर को भगाया जाता है ऐसे किसान भाइयों से सलाह है कि आग सावधानी से चलाएं और धुआं दे।