Home किशनगंज घियागांव में नदी से लापता युवक का शव बरामद

घियागांव में नदी से लापता युवक का शव बरामद

0 second read
Comments Off on घियागांव में नदी से लापता युवक का शव बरामद
0
9

घियागांव में नदी से लापता युवक का शव बरामद

पहाड़कट्टा प्रखंड के नौकट्टा पंचायत अंतर्गत घियागांव के समीप बूढ़ी चनानदी से गुरुवार सुबह एक युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। मृतक की पहचान मो. तालीम (30 वर्ष), पिता फजलुर्रहमान, ग्राम दूधऔंटी, थाना ठाकुरगंज के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मो. तालीम पिछले कुछ दिनों से घियागांव स्थित अपने ससुराल में रहकर मजदूरी कर रहा था। बुधवार सुबह वह गांव के समीप बूढ़ी चनानदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह नदी के बीच तेज धार में बह गया और लापता हो गया।

स्थानीय गोताखोरों ने देर शाम तक खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने 24 घंटे के अंदर कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया।

पोठिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर सीओ मोहित राज, थानाध्यक्ष अंजय अमन और एसडीआरएफ टीम मौजूद थी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

BITSA और BEASA का संयुक्त ऐलान: 4 अक्टूबर से बिहार में IT असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट करेंगे हड़ताल

अररिया, बिहार।Bihar IT Service Association (BITSA) और Bihar Executive Assistant Service As…