
दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप
कोचाधामन थाना क्षेत्र की महिला ने अपने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए घटना का वीडियो बनाने का आरोप लगाते हए बुधवार को महिला थाने में आवेदन सौंपा है। पीड़िता ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति कमाने के लिये बाहर रहते हैं। अपनी 15 वर्षीय बेटी को लेकर मेहनत मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन करती हूँ। पीड़िता ने बताया कि गांव के एक युवक ने चाकू से जान मारने का भय दिखाकर बांस झाड़ में ले जाकर दुष्कर्म किया । आरोपी ने मोबाईल से घटना का वीडियो बनाया तथा कहीं पर शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। पीडि़ता ने कहा कि वीडियो वायरल भी किया गया है। महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।