सोनपुर में सम्मानित हुए एसपी
सोनपुर मेला में सम्मानित हुए एसपी
सम्मानित होने के दौरान दिया गया प्रशस्ति पत्र व नगद राशि
सम्मानित होने सभी पुलिस अधिकारी ने व्यक्त की खुशी
किशनगंज। संवाददाता
सोनपुर मेले में पुलिस पारितोषिक वितरण समारोह में किशनगंज एसपी कुमार
आशीष को एडीजी ने सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद राशि
देकर सम्मानित किया गया। जिले से पूर्व एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार सहित,
अपर लोक अभियोजक सुरेन प्रसाद साहा, तीन इंस्पेक्टर, तीन अवर निरीक्षक,
एक सहायक अवर निरीक्षक व 6 कांस्टेबल को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत
किये जाने वालो में इंस्पेक्टर सह कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजन कुमार,
इंस्पेक्टर मनीष कुमार, इंस्पेक्टर इरशाद आलम, अवर निरीक्षक सह महिला
थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, अवर निरीक्षक रामदहीन मोची, अवर निरीक्षक
सरोज कुमार, तकनीकि सेल के अमरेश रमन, कांस्टेबल रूपाली कुमारी, रचना
कुमारी, आभा कुमारी, पिन्टु कुमार, सुमित कुमार व प्रमोद कुमार शामिल
हैं। इन्हें रविवार को सोनपुर मेले में प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर
सम्मानित किया गया। एसपी श्री आशीष के नेतृत्व में चर्चित दुष्कर्म मामला
सहित अन्य मामलो के उदभेदन में चयनित पुलिस पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट
भूमिका निभायी थी। किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बेहतर तरीके से
पुलिसिंग कार्य को निपटाने के लिए चयनित पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत
किया गया है। ये जिले के लिए गर्व की बात है। वही पुरस्कृत होने वाले
कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजन कुमार व अन्य ने बताया कि एसपी कुमार आशीष सर
के निर्देशन में कार्य करते हुए पुरस्कार पाने पर गौरवान्वित हूं।
स्रोत- हिन्दुस्तान



