Home किशनगंज वाहन जांच में 6.45 लाख नकदी जब्त

वाहन जांच में 6.45 लाख नकदी जब्त

0 second read
Comments Off on वाहन जांच में 6.45 लाख नकदी जब्त
0
198

वाहन जांच में 6.45 लाख नकदी जब्त

किशनगंज। विधानसभा उपचुनाव को लेकर फरिगगोड़ा मद्य निषेध चेक पोस्ट के समीप सघन वाहन जांच कर रही टाउन थाना पुलिस ने 642,200 रुपये जब्त की। शनिवार शाम को घटित घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी मौके पर पहुंचे और जब्त रुपयों के साथ बंगाल के शांतिपुर, नदिया निवासी साड़ी व्यवसायी अमरेश चंद्र घोष पिता नारायण चन्द्र घोष को पूछताछ के लिए टाउन थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान अमरेश ने बताया कि वह सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी से तगादा कर घर वापस लौट रहे थे। उन्हें किशनगंज में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने व्यवसायी की डब्ल्यू बी 52एबी 1115 नंबर की मारूति अर्टिगा वाहन जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। एसडीएम ने बताया कि व्यवसायी द्वारा बरामद रुपये के पुख्ता सबूत पेश करने के बाद उन्हें रुपये लौटा दिए जाएंगे, अन्यथा रुपयों को सरकारी खजाने में जमा कर दिया जाएगा।

स्रोत-जागरण

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…