Home किशनगंज खजुरबाड़ी की युवती की मालदा में हत्या

खजुरबाड़ी की युवती की मालदा में हत्या

0 second read
Comments Off on खजुरबाड़ी की युवती की मालदा में हत्या
0
234
IMG 20200106 075101

खजुरबाड़ी की युवती की मालदा में हत्या

पोठिया थाना क्षेत्र खजुरबाड़ी निवासी मुसरफ की 19 पुत्री रेशमी की पश्चिम बंगाल अंतर्गत मालदा जिला के माणिक चौक थाना क्षेत्र के कमालपुर आम बगान में शनिवार को शव मिला। उसकी हत्या किसने की यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पश्चिम बंगाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प. बंगाल के मालदा जिला स्थित माणिक चौक थाना क्षेत्र के कमालपुर आम बगान में शनिवार की सुबह को एक महिला के शव पर स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ी और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर ली। महिला रेशमी किशनगंज जिले के पोठिया के खजुरबाड़ी की निवासी है। छह माह पूर्व प्रेम प्रसंग के तहत रेशमी ने घर से भाग कर शादी रचाई थी।पिता ने कालिया चौक पुलिस के द्वारा भेजी गई तस्वीर से मृतिका को अपनी पुत्री रेशमी नाम से शिनाख्त की है और घटना स्थल पहुंच कर कालिया चौक थाना में मामला दर्ज करवाया। यह जानकारी मृतका के चाचा मो. असरफ ने खजुरबाड़ी में रविवार को दी। पोठिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच खजुरबाड़ी मस्जिद टोला निवासी मो. मुसरफ के घर शनिवार को उस समय कोहराम मच गया।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…