ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर, एक की मौत
मंगलवार की सुबह बहादुरगंज-अररिया मुख्य पथ अंतर्गत महादेवदिघी चौक के समीप हुए ट्रक व टेम्पो की सीधी टक्कर में टेम्पु चालक की मौके पर ही मौत हो गई । मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे टेम्पो अररिया से बहादुरगंज से सुधा दूध व अन्य दुग्ध उत्पाद ले कर जा रहे टेम्पु की महादेवदिघी चौक के समीप बहादुरगंज से अररिया की दिशा में जा रहे एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार कर बुरी तरह ठोकर मार कर मौके से ट्रक फरार हो गया।
वही इस सड़क हादसे में अररिया जिला के बैरगाछी थाना निवासी टेम्पू चालक राजकुमार साह पिता स्वर्गीय रेशम लाल साह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही इस इस सड़क हादसे के बाद लोगो की काफी भीड़ जुट गई। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है । सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई उमेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँच वस्तु स्तिथि का ज्याजा लेते हुए मृतक टेम्पो चालक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजते हुए मृतक के परिजनों को इस सड़क दुर्घटना की सूचना दी । मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी
स्रोत-हिन्दुस्तान