
शराब पीने के आरोप में 12 युवक गिरफ्तार
किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात व बुधवार को पश्चिम बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। कार्रवाई अलग-अलग स्थानों में की गई। कार्रवाई रामपुर चेक पोस्ट , फरिंगगोला चेक पोस्ट व मलद्वार जाने वाली रोड में की गई। किशनगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम में अवर निरीक्षक तरुण कुमार तरुणेश, अवर निरीक्षक शहनवाज खान शामिल थे। टीम ने बंगाल से शराब पीकर लौट रहे युवकों को गिरफ्तार किया। किशनगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार के अनुसार विशेष अभियान चलाया गया था। कार्रवाई में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी बंगाल से शराब पीकर लौट रहे थे। सभी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। ब्रेथ एनेलाइजर से चेकिंग के बाद इनके शराब पीने की पुष्टि हुई। पकड़े गए युवकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।