
एन एफ रेलवे ने दस नई ट्रेन व चार ट्रेनों का किया विस्तार
एन एफ रेलवे ने एक अक्टूबर से 77 जोड़ी ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव किया है। 55 जोड़ी ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गयी है। वहीं दस नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की गयी है। चार लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार किया गया है। ट्रेनों की गति बढ़ाते ट्रेनों के समय में 20 मिनट से लेकर 1 घंटा तक की वृद्धि की गयी है।
यह जानकारी देते एन एफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरएम कर्नल शुभेन्दु चौधरी ने बताया कि एन एफ रेलवे में 1 अक्टूबर से कई नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। कुछ ट्रेनों का विस्तार व कई जोड़ी ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है।
जिन नई ट्रेनों की घोषणा की गयी है
52542 करसियांग महानदी रेड पांडा 16 अक्टूबर से, 52545, 52546 दार्जिलिंग करसियांग दार्जिलिंग हिम कन्या 13 नवंबर, 15887-15888 गुवाहाटी बदरपुर गुवाहाटी विस्टाडम टूरिस्ट एक्सप्रेस 22 दिसंबर से , 12097-12098 अगरतला-जिरिबाम अगरतला जन शताब्दी त्रि सप्ताहिक 10 जनवरी से, 15078-15077 गोमतीनगर-कामाख्या-गोमतीनगर साप्ताहिक एक्स. 10 जनवरी से, 75904-75905 माकुम डानगारी माकुम डेमू पैसेंजर 12 अप्रैल से 13132-13131 न्यू जलपाईगुड़ी ढ़ाका न्यूजलपाईगुड़ी मिताली एक्स. 1 जून 22 से एनजेपी व 2 जून 22 से ढ़ाका से, 52539-52538 न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग-न्यू जलपाईगुड़ी त्रि सप्ताहिक एसी पैसेंजर 26 सितंबर से चलाई गयी।
इन ट्रेनों का किया गया विस्तार
05659-05660 सिल्चर-जिरिबाम-सिल्चर पैसेंजर का विस्तार वनगाईचुंगपाओ तक 5 जनवरी 22 से, 05801-05802 न्यू बोगांईगांव-गुवाहाटी-न्यू बोंगाईंगांव पैसेंजर का विस्तार 4 जुलाई 22 से जागीरोड तक, 15645-15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का विस्तार डिब्रुगढ़ तक 20 जुलाई 22 से व 15818-15817 नाहरलागुन-गुवाहाटी-नाहरलागुन का विस्तार शोखुवी तक 26 अगस्त से किया गया।
77 जोड़ी ट्रेनों का टाईम विभिन्न स्टेशनों पर किया गया कम
एन एफ रेलवे ने 77 जोड़ी ट्रेनों का समय विभिन्न स्टेशनों पर 15 मिनट से लेकर एक घंटा तक बदला गया है। यानि ट्रेनों की गति बढ़ाई गयी है। जिससे यात्रा का समय भी कम होगा। जिन ट्रेनों के समय में परिवर्तन की गयी है उनमें 15716 गरीब नवाज, 15910 अवध असम, 15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़, 12520 कामाख्या एलटीटी एसी एक्सप्रेस, 13142 तीस्ता तोरसा एक्स., 13034 कटिहार-हावड़ा एक्स., 13245 कैपिटल एक्स., 13281 डिब्रुगढ़ राजेन्द्र नगर एक्स., 13164 हाटे बाजारे एक्स., 13176 कंचनजंघा एक्स., 15720 कटिहार इंटरसिटी एक्स., 15903 डिब्रुगढ.- चंडीगढ. एक्स., 20501 तेजस राजधानी एक्स., 15960 कामरुप एक्स., 12424 राजधानी एक्स., 12503 अगरतला हमसफर एक्स., 12519 एलटीटी कामाख्या एक्स., 12551 यशवंतपुर कामाख्या एक्स., 13033 हावड़ा कटिहार एक्स., 15619 गया कामाख्या एक्स., 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्स., 15631 बाड़मेर गुवाहाटी, 15633 बीकानेर गुवाहाटी, 15639 पुरी कामाख्या व 15643 कामाख्या पुरी एक्स., 15645 एलटीटी डिबु्रगढ़, 15652 लोहित, 15654 अमरनाथ, 12505 कामाख्या आनंद बिहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।