
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद 14 फरवरी से किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सात दिवसीय दौरा।
14 फरवरी 2020 को ठाकुरगंज एवं पौवाखाली के विभिन्न क्षेत्रों का भर्मण करेंगे।
15 फरवरी 2020
किशनगंज टाउन हॉल में आयोजित फरोग ए उर्दू कार्यक्रम में शामिल होंगे।
फिर 2 बजे से किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत अंतर्गत 4 पुलों का शिलान्यास करेंगे।
फिर लगभग शाम 6 बजे सालकी टेंगरमारी एवं 7:30 बजे बेलवा में NRC एवं CAA के खिलाफ आयोजित अनिश्चितकालीन धरना पर्दशन में शामिल होंगे।
16 फरवरी 2020
बैसा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का क्षेत्र भर्मण करेंगे।
शाम को बैसी में NRC एवं CAA के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पर्दशन में शामिल होंगे।
17 फरवरी 2020
लगभग 11 बजे से किशनगंज जिला समाहरणालय कक्ष आयोजित दिशा की बैठक में शामिल होंगे।कोचाधामन प्रखंड के सोनथा,विशनपुर,मोधो में NRC एवं CAA के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पर्दशन में शामिल होंगे।
18 फरवरी 20 को बैसी में आयोजित NRC एवं CAA के खिलाफ आयोजित रैली में शामिल होंगे।
19 फरवरी 2020
ठाकुरगंज ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों का भर्मण एवं PMGSY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) सड़कों में विभिन्न स्थानों पर पुलों का शिलान्यास करेंगे।
20 फरवरी 2020 को किशनगंज में NRC एवं CAA खिलाफ आयोजित रैली में शामिल होंगे।
21 फरवरी 2020
दिघलबैंक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का क्षेत्र भर्मण के साथ पुलों का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद
22 एवं 23 फरवरी 2020
पूर्व से निर्धारित पश्चिमबंगाल में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
24 फरवरी 2020
कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का क्षेत्र भर्मण एवं पुलों का शिलान्यास करेंगे।
ऐनुल हक सीमांचल लाइव किशनगंज