Home किशनगंज मवेशी व्यापारी से बाइक अपराधियों ने साढ़े छह लाख रूपये लूटे

मवेशी व्यापारी से बाइक अपराधियों ने साढ़े छह लाख रूपये लूटे

4 second read
Comments Off on मवेशी व्यापारी से बाइक अपराधियों ने साढ़े छह लाख रूपये लूटे
0
31
kishanganj

मवेशी व्यापारी से बाइक अपराधियों ने साढ़े छह लाख रूपये लूटे

रामगंज-डांगीपोखर पक्की सड़क के पानबाड़ा गांव के समीप का है. जहां मंगलवार की चार बजे दो बाईक पर सवार चार अपराधी पिस्टल की नोंक पर मवेशी व्यापारी से साढ़े छह लाख रुपये लूट कर बंगाल की तरफ भाग निकले.

पोठिया(किशनगंज).पुलिस को चुनौती देकर बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पूरा मामला थाना क्षेत्र के रामगंज-डांगीपोखर पक्की सड़क के पानबाड़ा गांव के समीप का है. जहां मंगलवार की चार बजे दो बाईक पर सवार चार अपराधी पिस्टल की नोंक पर मवेशी व्यापारी से साढ़े छह लाख रुपये लूट कर बंगाल की तरफ भाग निकले.

 

पीड़ित मवेशी व्यापारी मो.फैजान ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के जालमिलिक गांव का बताया जा रहा है. पीड़ित के अनुसार पानबाड़ा एवं भेंगलीभीठा के बीच बांसझाड़ के पास पक्की सड़क पर बदमाशों ने बांस को गिराकर पहले व्यापारी का बाइक रोक दिया,फिर कनपट्टी पर बंदूक सटाकर बुरी तरह मारपीट करते हुए रुपये छीन कर भाग निकले. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने एक राउंड फायरिंग भी की. घटना स्थल से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिलने पर निःवर्तमान थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह एवं एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.

 

इधर वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा टीम गठित कर पश्चिम बंगाल के रामगंज की सीमा पर स्थित कई दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि अपराधकर्मी जल्द ही गिरफ्त में होंगे. पीड़ित व्यापारी मो फैजान ने बताया कि मंगलवार को रामगंज हाट में मवेशियों की बिक्री के बाद नगदी छह लाख पचास हजार रुपये लेकर इस रास्ते से जालमिलिक ठाकुरगंज अपने घर जा रहे थे. कि इसी बीच दो बाइक पर सवार चार युवक बंगाल सीमा रामगंज से उनकी रैकी कर पीछा कर रहे थे.

 

पीड़ित ने बताया कि जब वह रामगंज बाजार से निकले तो एक युवक ने उनका मोबाइल नंबर लिया और पूरे रास्ते उन्हें फोन कर डिस्टर्ब करता रहा. वह जैसे ही पानबाड़ा एवं भेंगलीभीठा गांव के समीप बांसझाड़ के पास पहुंचे तो बदमाशों ने पक्की सड़क पर बांस गिराकर उनके बाइक को रोक दिया तथा पिस्टल की बट से माथे पर वार कर उन्हें लहूलुहान करते हुए जमीन पर गिरा दिया तथा बैंग में रखे छह लाख पचास हजार लेकर बंगाल की ओर भाग निकले

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …