किशनगंज: बिहार सीमांत जिले किशनगंज के उद्योगपति राजकरण दफ्तरी के दफ्तरी ग्रुप पर आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी लगातार पांचवें दिन भी जारी है। अब तक की कार्रवाई में विभाग ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्ति जब्त करने का दावा किया है।
राजकरण दफ्तरी की तबीयत बिगड़ी
पूछताछ के दौरान सोमवार रात राजकरण दफ्तरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पहले उन्हें किशनगंज और फिर सिलीगुड़ी ले जाया गया, जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोलकाता के अपोलो अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
आयकर विभाग का खुलासा
भागलपुर की सीनियर आयकर अधिकारी सुनीता कुमारी ने जानकारी दी कि छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से इन दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
25 ठिकानों पर छापेमारी
आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की टीम ने दफ्तरी ग्रुप के 25 ठिकानों पर एक साथ रेड की। किशनगंज के नेमचंद्र रोड, भगत टोली रोड, धर्मशाला रोड, पश्चिम पाली और सुभाषपल्ली स्थित आवासीय और कारोबारी परिसरों से भारी मात्रा में डिजिटल सबूत मिले हैं।
जिले के व्यापारियों में हड़कंप
इस कार्रवाई से पूरे जिले के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। कई कारोबारी अब अपना हिसाब-किताब दुरुस्त करने में जुट गए हैं ताकि भविष्य में कार्रवाई से बच सकें।



