Home किशनगंज Kishanganj:- साध्वी श्री संगीत श्री जी का मंगल भावना समारोह

Kishanganj:- साध्वी श्री संगीत श्री जी का मंगल भावना समारोह

1 second read
Comments Off on Kishanganj:- साध्वी श्री संगीत श्री जी का मंगल भावना समारोह
0
91

साध्वी श्री संगीत श्री जी का मंगल भावना समारोह

जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादश अधिशास्ता युग प्रधान गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या सहज सरल साध्वी श्री संगीतश्री जी के चातुर्मास की परिसम्पन्नता के उपलक्ष में स्थानीय तेरापंथ भवन के प्रांगण में मंगल भावना समारोह आयोजन किया गया। समारोह का शुभ आरंभ मंगलगीत से हुआ। इसके बाद स्थानीय सभा के अध्यक्ष विमल दफ्तरी ने उपस्थित सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। इसी क्रम में साध्वी श्री मुदिता श्री जी ने अपने भाव अभिव्यक्ति को एक कहानी को माध्यम बनाकर समझाया की सुई,कैंची ,और बाल तीनों छोटी-छोटी चीजे भी किस प्रकार हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। साध्वी श्री शांति प्रभा जी ने संयोग और वियोग को जीवन का एक हिस्सा बतलाया। जहां संयोग होता है वहां सुख होता है और जहां वियोग होता है वहां दु:ख होता है , लेकिन साधु संतों के वियोग को दुख ना मानकर उनके बताए गए मार्ग को अपनाना ही सुखी जीवन का आह्वान करना होता है। साध्वी श्री कमल विभा जी ने कहा कि 2 जुलाई को हमने किशनगंज में चातुर्मासिक प्रवेश किया था, और 9 तारीख को हम यहां से गुरु आज्ञा अनुसार उत्तर प्रदेश की ओर प्रस्थान करेंगे। लेकिन 2+9 =11 होता है और यह 11 का अंक हमारे लिए बहुत ही शुभकारी रहा, क्योंकि इस चातुर्मास को धर्मसंघ के 11- 11 आचार्यों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। साध्वी श्री संगीत जी ने अपने मंगल उद्धबोधन में कहा कि जिस प्रकारह्ण बहता पानी निर्मला और रुका हुआ पानी गंदलाह्ण कहलाता है ठीक उसी प्रकार जैन साधु का चातुर्मास के पश्चात निरंतर चलते रहना ही उसे पावन बनाए रखता है, विकार से दूर रखता है, और उनके सानिध्य में आने वाला प्रत्येक प्राणी भी विकार मुक्ती के मार्ग पर अग्रसर हो जाता है। इसी क्रम में महासभा के संरक्षक डॉ. राजकरण दफ्तरी, नेपाल बिहार के उपाध्यक्ष चैनरुप दूगड़, महिला मंडल की अध्यक्षा संतोष दूगड़, युवक परिषद के अध्यक्ष अमित दफ्तरी, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष संजय बैद, दिगंबर जैन समाज के विशिष्ट श्रावक त्रिलोकचंद जैन, उपसिका शायर कोठारी, राष्ट्रीय महिला मंडल की निवर्तमान कार्यकारिणी सदस्या कांता देवी दफ्तरी, मनीष दफ्तरी, महासभा के अध्यक्ष भेरूदान भूरा, कटिहार से बुद्धमल संचेती, अररिया से अमित नाहटा , इस्लामपुर से नरेंद्र बैद, फारबिसगंज से निर्मल, महासभा के कार्यकारिणी सदस्य राजेश पटवारी, स्थानीय सभा के निवर्त्तमान अध्यक्ष पुखराज बागरेचा, वरिष्ठ श्रावक तेजकरण छाजेड़, प्रकाश बोथरा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दिनेश पारीक, कमल कोठारी ब्राह्मण समाज से बजरंग पारीक,श्रीमती हार्षिला छोरिया, रश्मि बैद, युवक परिषद के मंत्री दिलीप सेठिया सभी ने साध्वी श्री जी के किशनगंज धरा पर आध्यात्मिक ऊर्जा से सरोवार करने वाले चातुर्मास के बारे में अपने उदगार को साध्वी श्री जी के चरणों में समर्पित किया

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…