
युवाओं के कंधे पर है देश का भविष्य: लोजपा
देश एवं प्रान्त का भविष्य युवाओं के कंधे पर है। इसलिए युवाओं को वर्तमान राजनीति में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना होगा। शुक्रवार को युवा लोजपा(रामविलास) की बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष संगीता देवी ने उक्त बातें कहीं। अध्यक्षता युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने की। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोजपा रामविलास के प्रधान महासचिव राहुल चौधरी ,व्यवसाहिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नीलेश गुप्ता ,महिला जिला अध्यक्ष अनिता हंसदा ने कहा कि गांव स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जायेगा तथा जनता की समस्याओं को दूर किया जायेगा।
कमेटी का हुआ विस्तार
इस दौरान युवा लोजपा के कमेटी का विस्तर किया गया। जिसके तहत कटिहार युवा प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद गुप्ता, बलरामपुर से प्रभात रंजन ,मनसाही से ओम कुमार पासवान,प्राणपुर से कुंदन सिंह,डंडखोरा से संतोष कुमार रॉय ,मनिहारी से रवि पासवान ,कदवा से नोसार आलम ,अमदाबाद से विजय तांती ,आजमनगर से अमर कुमार,फलका से मनोज कुमार,समेली से नंदकिशोर मंडल को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया।