Home किशनगंज स्वच्छता में सभी को निभानी होगी सहभागिता: इंद्रदेव

स्वच्छता में सभी को निभानी होगी सहभागिता: इंद्रदेव

0 second read
Comments Off on स्वच्छता में सभी को निभानी होगी सहभागिता: इंद्रदेव
0
10
file 2024 10 09T16 32 09 300x165 1

स्वच्छता में सभी को निभानी होगी सहभागिता: इंद्रदेव

देश स्तर पर स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान कई सालों से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के बाद लोगों में जागरूकता भी आई है.

स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन का नप अध्यक्ष ने किया वितरण

किशनगंज.देश स्तर पर स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान कई सालों से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के बाद लोगों में जागरूकता भी आई है. इसी कड़ी में नगर परिषद क्षेत्र में भी स्वच्छता को लेकर नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान द्वारा बड़ी पहल की गई है. बुधवार को नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, वार्ड पार्षद व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने डस्टबिन वितरण का शुभारंभ किया. इसके साथ मोबाइल पोर्टेबल सुलभ शौचालय एवं टॉयलेट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत मोबाइल पोर्टेबल सुलभ शौचालय एवं टॉयलेट व डस्टबिन भीड़भाड वाले पूजा पंडाल समिति को उपलब्ध कराई गई. इस अवसर पर नप अध्यक्ष ने शहरवासियों व पूजा कमिटियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को क्लीन व ग्रीन रखने में नगर परिषद का सहयोग करें. मुख्य पार्षद श्री पासवान व स्थानीय वार्ड पार्षद सुशांत गोप के द्वारा किशनगंज रूईधासा क्लब पूजा समिति के सचिव कुंदन सिंह, कमेटी सदस्य संजय सिंह, राजेश दुबे, सुशील झा को सुलभ शौचालय एवं कूड़ा दान उपलब्ध कराया. इस दौरान स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूप, सिटी मैनेजर मनोज भारती, स्वच्छता सहायक संजीव कुमार एवं सभी नगर परिषद कर्मी मौजूद थे.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …