
लव डॉन हटने के बाद कटिहार मंगल बाजार में खुली दुकानें कटिहार में 1 अगस्त से 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू था। आज 17 अगस्त को हटा दिया गया। और अनलॉक थ्री लागू कर दिया गया, लॉक डॉन समाप्त होने के बाद आज मंगल बाजार, न्यू मार्केट रोड, सदर अस्पताल रोड, अन्य जगहों की दुकानें खुल गई। काफी संख्या में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया, कई दुकानों पर लोगों की भीड़ भी दिखाई देने लगी लोगों को खरीदारी करते हुए देखा गया।वहीं जिला प्रशासन कटिहार के द्वारा अनलॉक 3 में समय सारणी में बदलाव किया गया, कई दुकानों को 10:00 बजे से लेकर 6:00 बजे शाम तक दुकान खोलने का समय निर्धारित किया गया। इसके अलावा जरूरी सेवा वाले समान समान खुलने का कोई सीमा नहीं है। रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा है। वहीं दुकानदारों द्वारा लॉक डॉन खोलने से खुशी का माहौल देखा गया, फिर अचानक दोपहर में बिहार में लोक डॉन की घोषणा 6 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया। बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला जिससे एक बार फिर दुकानदारों में निराशा पन रोपी देखा जा रहा है।
धन्यवाद सर इसे प्रकाशन किया जाए।