
माघ मेला के अवसर पर उमड़े श्रद्धालु
श्रीकृष्ण अवतार बाबा रामदेव मंदिर कानकी धाम में माघ मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें पूजा अर्चना, अभिषेक, ज्योत, आरती, सवामनी भोग आदि धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 10 विद्वान पंडितों द्वारा मूलमंत्र का सवा लाख जाप एवं यज्ञ आहुति का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष बजरंग लाल पारिक नें बताया कि माघ मेला के अवसर पर 26 जनवरी से लेकर चार फरवरी तक प्रतिदिन कानकी धाम मंदिर में अभिषेक, ज्योत, पूजा अर्चना, आरती विधि विधान के साथ चलेगा। इस अवसर पर भव्य दरबार सजाया गया है। पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। 4 फरवरी दशमी को व्यापक स्तर पर माघ मेला का आयोजन होगा। भक्त बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचेंगे।
HINDUSTAAN