
किशनगंज- NSUI द्वारा प्रधानमंत्री एव शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का मारवाड़ी कालेज किशनगंज के मुख्य द्वार पर पुतला दहन किशनगंज जिला उपाध्यक्ष इसतियाक आरफीन के नेतृत्व में किया । आज जिस तरह से देश के छात्र छात्राओं को करोना जैसी महामारी में छात्र विरोधी तानासाही सरकार द्वारा NEET और JEE का परीक्षा का लिया जा रहा है जिससे देश की सरकार द्वारा देश की 30 लाख छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी में जान जोखिम में डाल रही है जिससे ये प्रतीत होता है देश की जो सरकार है वो छात्र विरोधी है ।
NSUI तब तक केंद्र सरकार का विरोध करती रहेगी जब तक परीक्षा का तिथि स्तगीत नही किया जाता है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव NSUI बिहार अमन रज़ा जी , पूर्व जिला अध्य्क्ष विक्की ठाकुर , NSUI जिला सचिव अमित कुमार राम , साहेब रज़ा , तारिक अनवर , नीतीश सिन्हा , राजू पासवान , राहुल कुमार , अनुज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे ।