
लोकल टे्रन रद्द होने से यात्री परेशान
सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रोड रेलखंड होकर चलने वाली यात्री ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला पुन: चालू होने से रेल यात्रियों में रोष व्याप्त है। इस बाबत ठाकुरगंज रेलयात्री समिति ने रेलवे से रद्द की गई ट्रेनों को तुरंत परिचालित करने की मांग की है।
बताते चलें कि पिछले दिनों एनआरसी को लेकर हुए आंदोलन के बाद ठाकुरगंज का मालदा और बालुरघाट से सम्पर्क टूट गया । उस आंदोलन के बाद उत्तर बंगाल से कोलकाता की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेन और लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द कर दी गई थी। कई दिनों तक ट्रेनें रद्द होने के बाद कोलकाता जाने की लंबी दूरी की ट्रेनें तो रेलवे ने चालू कर दी परंतु रेल अधिकारियों ने लोकल ट्रेने चालु नहीं की। यात्री संघ के सदस्य अमित सिन्हा ने बताया कि सिलीगुड़ी और मालदा के बीच चलने वाल सिलीगुड़ी से बालूरघाट के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन जो पूर्व में 24 तारीख तक रद्द थी और अब इन ट्रेनों को 31 दिसम्बर तक रद्द कर दिया गया है। अमित सिन्हा ने बताया की जब लंबी दूरी की ट्रेने चल सकती है तो लोकल ट्रेने क्यों नहीं। इस बाबत यात्री समिति के प्रमुख कार्यकर्ता सह भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित सिन्हा ने बताया कि कटिहार के अधिकारी सिलीगुड़ी आलुआबाड़ी रेल खंड साथ दोहरा मापदंड अपना रहे हैं। इस रूट पर एक लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन नहीं करवा रहे हैं और जो चल रही हैं उन्हें भी बीच-बीच में किन्हीं कारणवश रद्द कर लोगों को परेशानी में डाल रहे हैं उन्होंने जल्द से जल्द इस रूट की गई सभी ट्रेनों को चालू करने की मांग की है।
HINUSTAAN